Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 21 Aug 2021 6:29 am IST


मोतीचूर रेल लाइन पार के लिए बनेगा अंडर पास


 रेल लाइन पार बसे मोतीचूर गांव के लिए जल्द अंडरपास बनाया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने रेलवे को 3.39 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए हैं। अंडरपास के दोनों ओर 60 लाख रुपये की लागत से 700 मीटर सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
शुक्रवार को अंडर पास निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वीकृति के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री व हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक का आभार जताया।विदित हो कि मोतीचूर गांव को हरिद्वार हाईवे से जोड़ने में रेल ट्रैक बाधा बना हुआ है। अपने घर तक जाने के लिए ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर रेल ट्रैक पार करना पड़ता है। इस ट्रैक की वजह से चौपहिया वाहन गांव में नहीं जा सकते हैं। रेल ट्रैक पार करीब 350 परिवार बसे हैं। समस्या के स्थायी समाधान के लिए लंबे समय से अंडर पास बनाने की मांग की जा रही थी हैं। इस मौके पर एनएचएआइ के कार्यवाहक टीम लीडर एके मित्तल, ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला, तुषार गुप्ता, विकास अग्रवाल, पवन शर्मा, पूर्व प्रधान सतेंद्र धमांदा, शिवानी भट्ट, पंकज पाल, मनोज जखमोला, राजपाल नेगी, मोहित शर्मा आदि उपस्थित थे।