ऊधम सिंह नगर : चार करोड़ की लागत से बनने वाले छतरपुर-ओमेक्स रेलवे अंडरपास के निर्माण के लिए तीसरी बार नारियल फोड़ा गया। सांसद अजय भट्ट और विधायक शिव अरोरा ने विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कराया। इससे पहले कांग्रेस के निवर्तमान पार्षद और फिर निवर्तमान मेयर नारियल फोड़कर कार्य शुरू करा चुके थे।बुधवार को ओमेक्स काॅलोनी के पीछे आयोजित शिलान्यास समारोह में सांसद भट्ट ने कहा कि अंडरपास बनने से क्षेत्र की करीब तीस हजार आबादी के साथ ही 53 काॅलोनियों को लाभ मिलेगा। अंडरपास का निर्माण पहले ही शुरू हो जाना चाहिए था, कुछ व्यवधान के कारण समय पर काम शुरू नहीं हो पाया। कुछ लोगों की अंडरपास को लेकर असहमति थी। तकनीकी दिक्कतों को दूर करने और लोगों को सहमत करने के बाद अंडरपास के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है।विधायक अरोरा ने कहा कि इलाके के लोग करीब बीस साल से छतरपुर-ओमेक्स रेलवे ट्रैक पर अंडरपास की मांग कर रहे थे। रेलवे ट्रैक पर अंडरपास न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अंडरपास बनने से छतरपुर, ओमैक्स कालोनी के साथ ही आसपास की काॅलोनियों के लोगों की दिक्कतें दूर हो जाएंगी। विधायक ने कहा कि छह माह के भीतर अंडरपास बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने इलाके को जोड़ने वाली सड़क का सुधारीकरण का भी आश्वासन दिया। कहा कि इसके लिए ढाई करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।