Read in App


• Thu, 16 May 2024 4:15 pm IST


परीक्षाफल सुधारने और अनुशासन पर ध्यान दें: बीईओ


चम्पावत। चम्पावत के खंड शिक्षा अधिकारी हरीश सिंह रौतेला ने परीक्षाफल सुधारने पर जोर दिया। चम्पावत ब्लॉक के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक में तमाम मसलों पर विचार विमर्श किया गया। जीजीआईसी सभागार में प्रधानाचार्यों को बीईओ ने स्कूल में अनुशासन बनाने और परीक्षाफल सुधारने को कहा। इस दौरान 71 बिंदुओं पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से आपदा के दृष्टिगत भौतिक संसाधनों, मानव संसाधन, पीएम पोषण, पीएमश्री, बायामैट्रिक उपस्थिति, तमाम छात्रवृत्तियां, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं, विभिन्न अवकाश, एफएलएन, निपुण भारत मिशन, मिशन कोशिश और बोर्ड परीक्षा परिणाम आदि पर चर्चा की गई।