Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Aug 2021 8:04 am IST


भराड़ीगाड़ में बनी झील से फिलहाल कोई खतरा नहीं


मुनस्यारी(पिथौरागढ़)। मुनस्यारी तहसील की ग्राम पंचायत हरकोट के मालूपाती भराड़ीगाड़ (नदी) में चट्टान टूटने से 130 मीटर लंबी और 30मीटर चौड़ी झील बन गई है। एसडीआरएफ की टीम ने झील का निरीक्षण करने के बाद बताया कि झील के मुहाने से पानी का रिसाव हो रहा है, इसलिए फिलहाल कोई खतरा नहीं है। मुनस्यारी के हरकोट के मालूपाती भराड़ीगाड़ में 21 अगस्त को भारी भूस्खलन हुआ था। पहाड़ी टूटकर गिरने से भराड़ीगाड़ (नदी) में पानी रुकने के कारण झील बन गई थी। वहां बड़ी झील बनने से आपदा प्रभावित रूमालखेत, मल्ला और तल्ला भदेली गांव को खतरा पैदा हो गया था। लोग सहमे हुए थे। एडीएम एफआर चौहान के निर्देश पर एसआई देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम ने झील का निरीक्षण किया। देवेंद्र सिंह ने बताया कि झील 130 मीटर लंबी, 30मीटर चौड़ी और पांच से सात मीटर गहरी है। झील के मुहाने से पर्याप्त मात्रा में पानी निकल रहा है, जिससे फिलहाल कोई खतरा नहीं है।