Read in App


• Thu, 4 Apr 2024 4:51 pm IST


व्यय प्रेक्षक ने अधिकारियों को दिए सजगता से कार्य करने के निर्देश


पिथौरागढ़। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नामित व्यय प्रेक्षक आईएएस अंकिता पांडेय ने निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग संबंधी नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए सजगता से कार्य करने के निर्देश दिए। जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में पांडेय ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की शंका होने पर अपने उच्च अधिकारियों से तुरंत संपर्क करें। उन्होंने व्यय लेखा से संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यय नोडल अधिकारी को बैंकों में बंद पड़े खातों के संबंध में संबंधित बैंकों से समन्वय बनाते हुए विस्तृत जानकारी लेने के निर्देश दिए। साथ ही सीमा से लगे सभी चेक पोस्ट पर निरंतर रूप से वाहनों की चेकिंग, अवैध शराब, नकदी आदि पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।