Read in App


• Fri, 29 Nov 2024 10:48 am IST


रामनगर के रिसॉर्ट में निकला 15 फीट लंबा किंग कोबरा , पर्यटकों में हड़कंप


रामनगर: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लैंडस्केप ढिकुली क्षेत्र में एक निजी रिसॉर्ट में 15 फीट लंबा किंग कोबरा निकलने से पर्यटकों में हड़कंप मच गया. साथ ही किंग कोबरा देखे जाने से रिसॉर्ट कर्मचारी खौफजदा हो गए. आनन-फानन में इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ को दी गई. मौके पर पहुंचे सेव द स्नेक समिति के अध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप ने किंग कोबरा को बमुश्किल रेस्क्यू किया. जिसके बाद किंग कोबरा को जंगल में छोड़ा गया. नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगते ढिकुली क्षेत्र में देश-विदेश के पर्यटक रात्रि विश्राम व प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं. अगर ऐसे में किंग कोबरा दिख जाए तो पर्यटकों का डरना लाजिमी है. ऐसा ही मामला कॉर्बेट पार्क के जंगलों से लगते ढिकुली क्षेत्र के एक निजी रिसॉर्ट से सामने आया है, जहां करीब 15 फीट लंबा किंग कोबरा रिसोर्ट के अंदर घुस आया.रिसॉर्ट में किंग कोबरा को देख पर्यटकों के साथ ही कर्मचारियों के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना सेव द स्नेक सोसाइटी को दी. सूचना पर पहुंचे सेव द स्नेक समिति के अध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप ने कड़ी मशक्कत के बाद किंग कोबरा को रेस्क्यू किया. वहीं जानकारी देते हुए सेव द स्नेक समिति के अध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ढिकुली के एक रिसॉर्ट में किंग कोबरा निकला है. उन्होंने बताया कि किंग कोबरा के दिखने से पर्यटक और रिसॉर्ट कर्मी डर गए थे. किंग कोबरा के रेस्क्यू करने के बाद सभी ने राहत की सांस ली.