Read in App


• Wed, 21 Feb 2024 4:29 pm IST


उद्यान विभाग की सराहनीय पहल , भूस्खलन वाले स्थान पर लगाई कारपेट घास


रुद्रप्रयाग: जिला कार्यालय को सुरक्षित रखने को लेकर उद्यान विभाग ने एक सराहनीय पहल की है. जिसके तहत भूस्खलन वाले स्थान पर कारपेट घास को लगाया गया है. इस घास को लगाने के बाद जिला कार्यालय सुरक्षित नजर आ रहा है. वहीं. आने वाले दिनों में यहां फूल लगाए जाएंगे. साथ ही अन्य कार्य भी किए जाएंगे. जिससे यह क्षेत्र लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र भी रहेगा. डीएम सौरभ गहरवार जिले का कार्यभार संभालने के बाद से नए-नए प्रयोग कर रहे हैं.डीएम कार्यालय के लिए जाने वाले मार्ग के निचले हिस्से में लंबे समय से भू धंसाव होने के कारण कलेक्ट्रेट को खतरा पैदा हो गया था. साथ ही कलक्ट्रेट के अलग-अलग स्थानों पर भी भूधंसाव हो रहा था. ऐसे में डीएम सौरभ गहरवार ने उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी को कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा को लेकर कारपेट ग्रास लगाने के निर्देश दिए.इस कार्य के लिए उद्यान विभाग को साठ लाख की धनराशि भी दी गई. उद्यान विभाग की मानें तो कम लागत में बेहतर से बेहतर कार्य किया गया है. कलक्ट्रेट मार्ग के बचाव को लेकर लगाई गई कारपेट घास के साथ ही फूलों की सुरक्षा को लेकर घेरबाड़ किया जाएगा, जिससे कोई इस स्थान को नुकसान ना पहुंचा सके. यह कार्य 2669 वर्ग मीटर में किया गया है, जो बेहद ही सुंदर लग रहा है.