देहरादून: जिला अस्पताल और गांधी अस्पताल में विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) की शुरुआत हो गई है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत गांधी शताब्दी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट) का शुभारंभ किया. जिला अस्पताल में लंबे समय से एसएनसीयू की जरूरत महसूस हो रही थी. साल 2020 में इस बात पर जोर दिया गया था कि जल्द ही निक्कू वार्ड तैयार कर लिया जाएगा. उस दौरान निक्कू वार्ड का कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया था.इसी बीच कोरोना संक्रमण आ गया. कोरोना काल के चलते विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई का शुभारंभ नहीं किया जा सका. ऐसे में अब करीब 4 साल के बाद स्वास्थ्य महकमा ने पहल की है. इस निक्कू वार्ड के शुभारंभ करने से पहले ही नवजात शिशु की देखभाल के लिए यूनिट में बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती कर ली गई थी. आज मंगलवार 12 नवंबर 2024 को इगास के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने देहरादून वासियों को विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई समर्पित कर दी है. उम्मीद है कि इस निक्कू वार्ड के शुरू होने के बाद जिला अस्पताल से मरीज को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल या फिर किसी अन्य अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं होगी.