चमोली : बदरीनाथ हाईवे पर पंचपुलिया के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति ने खाई में छलांग लगा दी। जिसके चलते बुजुर्ग की मौत हो गई।एसएसआई पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह करीब सवा दस बजे सूचना मिली कि पंचपुलिया के समीप गौचर की ओर हाईवे पर एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अलकनंदा नदी की तरफ गहरी खाई में छलांग लगा दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन बल के साथ रेसक्यू किया गया। लेकिन इस दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई थी। बताया कि आस पास के ग्रामीणों के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान प्रमोद नेगी पुत्र स्वर्गीय मोहन सिंह नेगी निवासी ग्राम सिरण उम्र 72 वर्ष की गई। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक के शव को कब्जे पुलिस लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों का दिल्ली से आने पर पंचायत नामा की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के बैग से मिले सुसाइड नोट में मृतक के द्वारा अपनी बीमारी से परेशान होने के कारण आत्महत्या करना लिखा है। बताया कि मृतक की मृत्यु के संबंध में जांच जा रही है। रेसक्यू टीम में एसएसआई पंकज कुमार, एएसआई प्रदीप सिंह, एचसी दिवान सिंह, भगत लाल, राकेश रड़वाल, आदि शामिल थे।