Read in App


• Wed, 2 Jun 2021 1:26 pm IST


पिथौरागढ़ में चीन नेपाल बॉर्डर पर कोरोना की स्थिति गंभीर


पिथौरागढ़ में चीन-नेपाल सीमा के पास बसे गाँव में अब कोरोना बढ़ना शुरू हो गया है। इन गावों में न स्वास्थ्य सुविधाएँ हैं और न ही सड़क और कम्युनिकेशन की कोई व्यवस्था। ग्रामीणों को गाँव में बीमार किसी भी व्यक्ति को ले जाने के लिए पालकी बनानी पड़ती है और अस्पताल पहुँचने में 60 घंटे के करीब समय लग जाता है। 20 हज़ार आबादी के 23 गाँव ऐसे हैं जो सड़क से नहीं जुड़े हैं। इनकी सड़क से दूरी 5 से 42 किमी तक है।