Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Oct 2022 12:21 pm IST


देहरादून में भवन कर जमा नहीं करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई


भवन कर जमा ना करने वाले करीब 10 हजार लोगों को नगर निगम ने चिन्हित किया है. अब तक जिनका भवन कर नहीं आया है उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. ऐसे भवनों को सूचीबद्ध करते हुए नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है. सॉफ्टवेयर के माध्यम सें एसएमएस भी भेजे जा रहे हैं. ऐसे में सम्पत्ति स्वामियों को अपना सेल्फ असेसमेंट फार्म भरे जाने के लिए अंतिम अवसर दिया जा रहा है. उसके बाद ऐसी सम्पत्तियों की सूचना शून्य मानते हुए चार गुना तक जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. वर्तमान में नगर निगम सीमान्तर्गत स्थित सम्पत्तियों का भवन कर सेल्फ असेसमेंट के माध्यम से जमा कराया जा रहा है. लेकिन सम्पत्ति स्वामियों द्वारा अपने भवनों का सेल्फ असेसमेंट कर फार्म नगर निगम कार्यालय में जमा नहीं कराया गया है. नगर निगम द्वारा 8 वार्डों में कुल 9433 ऐसे भवन चिन्हित किए गए हैं, जिनके द्वारा अपने भवन कर संबंधी डिटेल नगर निगम कार्यालय में जमा नहीं कराई गई है. नगर निगम द्वारा अन्य वार्डों में भी भवन चिन्हित किये जाने की कार्रवाई गतिमान है.