Read in App


• Sun, 25 Apr 2021 1:18 pm IST


कांग्रेस की ओर से सूर्यकांत धस्माना ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन



कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की ओर से वर्च्युअल माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा गया।  इस ज्ञापन के जरिए कांग्रेस ने अस्पतालों में उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की  सरकार से मांग की है।  कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि ज्ञापन मे एक हज़ार ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराने, अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता, जीवन रक्षक दवाइयों और इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने की मांग की है।