Read in App


• Sat, 30 Nov 2024 10:37 am IST


खाई में गिरा बोलेरो वाहन, चालक की मौत, सीट बेल्ट ने बचाई यात्री की जान


रामनगर: जिले के मोहान क्षेत्र में एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गई. हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सीट बेल्ट पहनने की वजह से एक यात्री को खरोंच तक नहीं आई. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन में छह लोग सवार थे.

दुर्घटना में सीट बेल्ट लगाकर ड्राइवर के बगल में बैठे भोपाल सिंह मनराल में बताया कि वह स्वयं चालक के बराबर में बैठे थे और उन्होंने सीट बेल्ट लगा ली थी. यदि सीट बेल्ट ना लगी होती तो उनके साथ भी बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. फिलहाल दुर्घटना में घायल सभी घायलों का उपचार रामनगर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस और प्रशासन भी घटना की जांच में जुट गया है.फिलहाल दुर्घटना में घायल सभी घायलों का उपचार रामनगर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस और प्रशासन भी घटना की जांच में जुट गया है.