Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 5:56 pm IST


भारी बारिश के बाद भूस्खलन से वाहनों की आवाजाही ठप


इन सड़कों के बंद रहने से 80 से अधिक गांव अलग-थलग पड़ गए हैं। वहीं माइग्रेशन गांवों के ग्रामीणों के साथ ही सेना को दिक्कत हो रही है। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप होने से गांवों में राशन व अन्य दैनिक जरूरत का सामान की सप्लाई रुक गई है, जिससे 1 लाख से अधिक की आबादी खासी परेशान है।चमोली जिले में भी बारिश आफत बनती जा रही है। जिले में तीन दर्जन के करीब ग्रामीण सड़कों पर यातायात प्रभावित है। हालाकि,राहत की बात है कि ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सुचारू है। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर आदि जिलों में भी आतंरिक सड़कें बंद होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है।