Read in App


• Fri, 29 Nov 2024 4:37 pm IST


संदिग्ध परिस्थितियों में युवती लापता, गुमशुदगी दर्ज


हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में कंपनी में काम करने वाली एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। हल्दौरा थाना क्षेत्र जिला बिजनौर निवासी एक महिला ने शिकायत देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ सिडकुल क्षेत्र में किराये के मकान में रहती है। उसकी 19 वर्षीय पुत्री एक कंपनी में काम करती है। बीते 12 नवंबर की सुबह कंपनी में ड्यूटी के लिए गई थी, लेकिन लौटकर नहीं आई। कंपनी में पता करने के साथ ही सभी जगहों पर तलाश की, मगर कुछ पता नहीं चल सका। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।