Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Apr 2022 11:35 am IST


केदारनाथ हेली सेवा : पहले ही दिन हुई 35 सौ से ज्यादा टिकटों की बुकिंग


रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन दो सप्ताह की सभी टिकट बिक गई हैं। शनिवार शाम तक 3501 टिकटों के साथ ही 14 हजार से ज्यादा यात्रियों ने अपना टिकट बुक करवा लिया है। केदारनाथ धाम के कपाट छह मई को खुलेंगे, नागरिक उड्डयन विभाग ने धाम के लिए हेलीसेवा शुरू करने का इरादा जाहिर करते हुए एक माह पूर्व सोमवार चार अप्रैल से ऑनलाइन बुकिंग शुरू की थी। लेकिन महज 24 घंटे में मंगलवार शाम पांच बजे तक 3501 टिकटों की एडवांस बुकिंग की हो चुकी है। जिसमें कुल 14993 यात्री शामिल है। फिलहाल वेबसाइट पर 22 मई तक की टिकट बुक की जा रही है, और इस तिथि तक कोई भी टिकट उपलब्ध नहीं है। केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से हेली सेवा संचालित की जाती है। सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने बताया कि तीर्थ यात्री जीएमवीएन की वेबसाइट heliservices.uk.gov.in पर हेली सेवा की एडवांस बुकिंग करा रहे हैं।