Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 29 May 2023 11:00 am IST

राजनीति

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सीएम को दी राजनीति छोड़ने की सलाह


हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और कांग्रेस नेता हरीश रावत के बीच खटास अब तक बरकरार है. गणेश जोशी ने एक बार फिर हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही उन्हें राजनीति छोड़कर भजन-कीर्तन करने की नसीहत दी है. गणेश जोशी ने हरीश रावत को हर की पैड़ी पर आकर भजन करने की नसीहत दी है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि अब हरीश रावत की उम्र ज्यादा हो गई है. उन्हें हर की पैड़ी पर आकर भजन कीर्तन करने चाहिए ना की राजनीति करनी चाहिए. बता दें कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बीते दिन हरिद्वार दौरे पर रहे. यहां उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गणेश जोशी ने कहा कि हरीश रावत ने साल 2016 में जब उन्हें जेल भेजा था, तभी जेल से लौटने के बाद भविष्यवाणी की थी की हरीश रावत दोनों जगह से चुनाव हारेंगे, जोकि सही साबित हुई. इसलिए मेरी अब हरीश रावत को सलाह है कि वह हर की पैड़ी पर आकर भगवान का भजन कीर्तन करें.