Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Jan 2023 8:00 am IST

नेशनल

असम में ध्वस्त कर दिया गया जमीयत-ए-उलेमा का अस्थायी कार्यालय, जानिए वजह...


असम के नागांव जिले में जमीयत-ए-उलेमा का अस्थायी कार्यालय को ध्वस्त कर दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि, यहां जमीन पर अवैध कब्जा करके ऑफिस बनाया जा रहा था। 

फिलहाल, अवैध कब्जे की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने आस-पास बन रही कुछ आधी-अधूरी दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि, निर्माण कथित रूप से सोनाईघाट सरकारी स्कूल के खेल के मैदान पर किया गया था और इसको लेकर स्कूल अधिकारियों ने शिकायत की थी।

 जांच में पता चला कि, जमीन पर जमीयत दफ्तर के स्थानीय पदाधिकारी नूर-उल-अमीन चौधरी ने कथित रूप से अतिक्रमण कर संगठन का अस्थायी कार्यालय बना लिया था। दस दुकानों का निर्माण शुरू कर दिया था। स्कूल के अधिकारियों ने जिले के अधिकारियों को एक लिखित शिकायत दी थी कि, खेल के मैदान में अवैध निर्माण की वजह से बच्चे वहां खेल नहीं पा रहे थे।