DevBhoomi Insider Desk • Tue, 29 Oct 2024 4:20 pm IST
एकता दिवस पर निकाली गई रन फॉर यूनिटी
चम्पावत: सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर (एकता दिवस) के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन में रन फॉर यूनिटी क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन हुआ। डीएम नवनीत पांडे के निर्देशानुसार राष्ट्र के महानायक, लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर जिला कीड़ा क्रीड़ा अधिकारी चंदन बिष्ट के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन से गोरलचौड़ मैदान तक किया गया। विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह अधिकारी ने रन फॉर यूनिटी सद्भावना दौड़ का शुभारंभ किया गया। दौड़ में 65 प्रतिभागियों ने शिरकत की। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी, आरआई महेश चंद्र, खेल विभाग के प्रशिक्षक व स्टाफ सहित विभिन्न खेलों के खिलाड़ी व अन्य उपस्थित रहे।