Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Jul 2022 4:17 pm IST


गैरसैंण के शिव मंदिरों में लगा रहा भक्तों की भीड़


गैरसैंण के शिव मंदिरों में मौसम साफ होने के कारण मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा तथा उन्होनें मंदिर में जलाभिषेक कर अपने तथा अपने क्षेत्र की खुशहाली के लिए मन्नत मांगी। इस मौके पर शिव मंदिरों को विशेष रूप से सजाया भी गया था। गंगेश्वर महादेव शिव मंदिर धुनारघाट में इस मौके पर शिव भक्तों का सुबह से ही तांता लगा रहा। इसके साथ ही प्राचीन हनुमान मंदिर मेहलचौंरी, बिच्छेश्वर महादेव मंदिर बच्छुवाबाण, शिव मंदिर घुघती कोट, शिव मंदिर कूनीगाड़ व अंग्यारी महादेव मंदिर में भी भोले के भक्तों का तांता जुटा रहा। गंगेश्वर महादेव मंदिर धुनारघाट के अध्यक्ष राजेन्द्र शाह एवं कोषाध्यक्ष कुंवर खत्री ने बताया कि बीते दिनों मंदिर की साफ सफाई के साथ ही एचएच से लेकर संपूर्ण मंदिर के रास्ते पर नगर पंचायत द्वारा टॉयल भी बिछायी गई है।