कहते हैं कि जर, जोरु और जमीन इन तीनों ये तीन वजह हैं जिससे भाई ही भाई का दुश्मन बन जाता है। वहीं कठुआ जिले के हीरानगर सब डिवीजन में जमीन को लेकर दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है।
यहां तलसील के लब्दु चक में भूमि विवाद के चलते भाई ने अपने सगे भाई और भाभी की तेजधार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, नरेश कुमार और राजकुमार में लंबे समय से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था।
इधर, हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका ए वारदात से सुबूत जुटाकर एक घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। अपराध के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने प्राथमिक की संख्या 232/2022 धारा 302 आईपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।