देहरादून: दो अलग-अलग हादसों में दो व्यक्तियों की मौत की खबर सामने आई है। पहला हादसा शनिवार सुबह राजपुर रोड पर हुआ, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। दरअसल,बाइक ट्रैक्टर के पीछे लगी मिक्सचर मशीन से टकरा गई। हादसे में व्यक्ति को गंभीर चोटें आई जिसके बाद उन्हे दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। दूसरे मामले में एक व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई । बता दें, यह घटना माता मंदिर रोड पर रेलवे फाटक के पास की है।