Read in App


• Wed, 13 Nov 2024 3:59 pm IST

राजनीति

बीजेपी की सभा में शामिल हुईं ऐश्वर्या रावत , समाप्त हुई नाराजगी ?


रुद्रप्रयाग: आखिरकार दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की बेटी पुत्री ऐश्वर्या रावत बीजेपी की चुनावी सभा में शामिल हो गईं. बीजेपी संगठन की ओर से मुख्यमंत्री से वार्ता कराने के बाद ऐश्वर्या चुनाव प्रचार में शामिल हो गईं है. वहीं, केदारनाथ विधानसभा के अनुसूचित जाति के वोटरों को साधने के लिए भाजपा अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन रखा गया. जिसमें सीएम धामी ने कांग्रेस पर तीखे वार किए. बता दें कि इससे पहले ऐश्वर्या रावत की बीजेपी से दूरी की लगातार खबरें आ रही थी. साथ ये भी चर्चाएं की जा रही थी कि वे चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होगी. क्योंकि, ऐश्वर्या अपनी मां शैलारानी रावत के ढाई सालों के कार्यकाल को पूरा करने लिए टिकट मांग रही थी, लेकिन बीजेपी संगठन ने आशा नौटियाल को टिकट दे दिया. जिसके बाद ऐश्वर्या नाराज चल रही थीं.वहीं, काफी प्रयासों के बाद मंगलवार को ऐश्वर्या रावत अपने घर से बाहर निकलीं और चुनावी अभियान में जुट गईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी मां बीजेपी में थी और बीजेपी के लिए निरंतर काम कर रही थीं. इसलिए जनता बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल को वोट दें और उन्हें जीत दिलाएं. साथ ही उनपर भी अपना आशीर्वाद बनाए रखें.