विकासखण्ड के 60 गांव सहित हिमाचल प्रदेश के क्वार तहसील को जोड़ने वाला सांकरी जखोल मोटर मार्ग बरसात की शुरुआत में ही तालाब में तब्दील हो गई है। बुधवार को ग्रामीणों ने विभाग से सड़क मार्ग की हालत में सुधार की मांग रखी। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।मोरी विकास खण्ड के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में निवास करने वाले सांकरी, नैटवाड़, गैच्वाण गांव, गुराडी, देवरा, सौड़, सिदरी, जखोल, फिताड़ी, लिवाड़ी, कासला, राला, हरिपुर, औसला, पंवाणी, ढाटमीर, मसरी, दौणी, खन्यासणी, बरी, सेवा, ग्वाल गांव सहित हिमाचल प्रदेश के क्वार तहसील को जोड़ने वाला मोरी सांकरी जखोल मोटरमार्ग पर गढ्ढे परेशानी का सबब बने हुए हैं। हल्की सी बरसात में भी सड़क पर बने गड्ढे पानी के तालाबों में तब्दील हो जाते हैं।