आजकल शादी टूटने के लिए किसी बड़े मुद्दे की जरुरत नहीं है। एक छोटी सी कहासुनी और लो शादी पर बन आयी। ऐसा ही एक मामला सामने आया है यूपी के संभल जिले के चंदौसी इलाके के गांव बनियाठेर से। जहां रात के समय आई बरात में बराती की हलवाई से महज एक रसगुल्ले को लेकर कहासुनी हो गई। हंगामे होने पर फेरे की रस्म नहीं हो सकी और लड़की पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, चढ़त के बाद बराती खाना खा रहे थे। इस दौरान एक बराती शराब के नशे में सफेद रसगुल्ले के स्टॉल पर जाकर रसगुल्ले दे रही महिला पर कम रसगुल्ला देने का आरोप लगाया। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। नशे की हालत में शराबी ने रसगुल्ले का भरा हुआ थाल पलट दिया। इस पर हलवाई और स्टॉल पर खड़े कर्मचारी ने 2 बरातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होने पर पंडाल में भगदड़ मच गई।
इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस हलवाई और उसके कारीगर को पकड़कर रात में ही थाने ले गई। जिसके बाद शादी की रस्म बीच में ही रुक गईं। इधर लड़की पक्ष ने बरात में हंगामा होने पर बेइज्जती होने की बात कहते हुए शादी करने से इंकार कर दिया। हंगामे के बाद रात में दुल्हा व उसके परिवार से सात आठ लोग ही रुके हुए हैं। बृहस्पतिवार की सुबह तक कोई शिकायत न मिलने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को छोड़ दिया। लकड़ी पक्ष और लड़के पक्ष के लोगों के बीच अभी भी समझौते के प्रयास जारी हैं।