Read in App


• Sat, 25 May 2024 4:08 pm IST


लोहाघाट में कालू सैय्यद बाबा की मजार पर तीन दिनी उर्स शुरू


लोहाघाट (चंपावत)। हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल हथरंगिया स्थित हजरत कालू सैय्यद बाबा की मजार में कुरानख्वानी और नाते पाक पढ़कर तीन दिनी उर्स शुरू हो गया है।शुक्रवार को बाबा की मजार पर वक्फ बोर्ड के सदर गद्दी नसीन बाबा हसमत हुसैन की मौजूदगी में बच्चों ने कुरानख्वानी और पेश इमाम हाफिज जियाउल मुस्तफा ने नाते पाक पढ़ा। बाबा हसमत ने बताया कि उर्स में शामिल होने के लिए चंपावत, पिथौरागढ़, डीडीहाट,टनकपुर, पीलीभीत, खटीमा, हल्द्वानी, जौलजीवी आदि जगहों से जायरीनों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को चादरपोशी के साथ बाजार से कालू सैय्यद बाबा की मजार तक जुलूस निकलेगा। रात के वक्त पिथौरागढ़ से आए मशहूर कव्वाल बाबा की शान में कलाम पेश करेंगे। 26 मई को कुलशरीफ के साथ उर्स का समापन किया जाएगा। इंतजामियां कमेटी में जावेद यारखां, जहीर कुरेशी, जौली जावेद, दानिश, नाजिस हुसैन, जाहिद सिद्दकी, साहिद सिद्दीकी, नजर सिद्दीकी, रहीश हुसैन, जिशान कुरैशी,अतिक कुरैशी, शब्बी कुरैशी आदि उर्स में सहयोग कर रहे हैं।