Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Apr 2023 11:00 am IST


बागेश्वर में गुलदार के शावकों पर लोगों ने लुटाया दुलार


बागेश्वर : बीते दिनों मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाई गई मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था, जिसका वीडियो भी सामने आया था. कुछ ऐसी ही तस्वीर बागेश्वर जनपद के गरुड़ तहसील से भी सामने आई है. जहां बंद पड़े मकान में मादा गुलदार ने तीन शावकों को जन्म दिया है. इस दौरान मादा गुलदार के तीन शावक खेलते हुए दिखाई दिए. जिन्हें देखकर लोग अपने को रोक नहीं पाए और उनसे दुलार करने लगे.पर्वतीय अंचलों में जहां एक और गुलदार की धमक देखने को मिल रही है. वहीं बागेश्वर जनपद के गरुड़ तहसील से गुलदार के नन्हें शावकों की तस्वीर सामने आई है. जो चहलकदमी करते हुए काफी प्यारे लग रहे हैं. बता दें कि गरुड़ के सिरकोट गांव में मादा गुलदार ने तीन शावकों को जन्म दिया है. मादा गुलदार ने गांव में कुछ सालों से बंद मकान में शावकों को जन्म दिया है, जहां लोगों की आवाजाही नहीं थी. जिस कारण गुलदार ने गौशाले को सुरक्षित स्थान बना लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई दिनों गांव के आसपास गुलदार की धमक देखने को मिल रही थी, जिससे वो काफी खौफजदा थे.