हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों के घुसने का सिलसिला लगातार जारी है। अभी तक ये जंगली हाथी जगजीतपुर और राजा गार्डन के आसपास ही नजर आ रहे थे। मगर एक जंगली हाथी बहादराबाद तक पहुंच गया लगातार दूसरे दिन हाथी के आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मंगलवार की रात में एक हाथी जंगल से निकलकर बहादराबाद क्षेत्र में पहुंच गया था। बुधवार की शाम को भी एक जंगली हाथी जंगल से भटक कर बहादराबाद बाजार जा पहुंचा। हाथी को देखकर पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर हाथी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वहीँ वन मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है की वन विभाग लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है,और मैं भी वन अधिकारियों के संपर्क में हु, वन मंत्री ने आगे कहा कि हाथियों के लिए गन्ना आहार है इसलिए हाथी जंगल से निकल कर आ जाते है लेकिन अभी तक किसी मनुष्य को कोई नुकसान हाथी द्वारा नहीं पहुंचाया गया है ,फिर भी हम इस पर नजर बनाए हुए है।