Read in App


• Sat, 13 Feb 2021 8:40 pm IST


पुलिस के पहरे के बीच मनाया जायेगा वेलेंटाइन डे: देखे एस0 पी0 सरिता डोबाल ने क्या कहा



देहरादून: राजधानी में वेलेंटाइन डे पर प्यार का इज़हार पुलिस के पहरे के बीच होगा। हिंदूवादी संगठनों की ओर से विरोध की आशंका के चलते रविवार को कड़े सुरक्षा प्रबंध रहेंगे। शहर को पांच जोन में बांटकर पार्कों, होटलों और रेस्तराओं पर पुलिस की खास नजर रहेगी। राजधानी में वेलेंटाइन डे पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस ने कई कदम उठाए हैं। जिसको लेकर एस0 पी0 सिटी सरिता डोबाल ने कहा कि अगर कोई कानून हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी तो वही दूसरी तरफ हिन्दू युवा वाहिनी ने युवा जोड़ो की सड़क पर शादी करवाने का ऐलान  है।   ऐसे में देखना यह होगा की पुलिस राजधानी में प्यार करने वालों की सुरक्षा में कितनी मुस्तैद रहती है।