चम्पावत: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने भारी बारिश से हुए नुकसान के बारे में चर्चा करते हुए सरकार से आपदा में मानकों के बदलाव की मांग उठाई। बीते 18 अक्टूबर को भारी बारिश के कारण कई जगह लोगों के खेत तबाह हो गए हैं और कई लोगों के घरों को खतरा हो गया है। पूर्व जिप. अध्यक्ष अधिकारी ने कहा कि वह पूरे क्षेत्र में जाकर नुकसान का जायजा लेने पहुंचे हैं लेकिन मानकों के जटिल होने के कारण करीब 70 फीसदी से ज्यादा पीड़ित परिवारों को इसका फायदा नहीं मिल पाया है।