बागेश्वर: काफलीगैर तहसील के बोहाला गांव के पन्नोव टोक निवासी एक नाबालिग मंगलवार को अपने घर से निकला, लेकिन रात को घर नहीं पहुंचा। इसके बाद परिजनों की चिंता बढ़ गई। कई जगह उसे खोजा, लेकिन पता नहीं चल पाया। बाद में परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की। झिरौली के थानाध्यक्ष कैलाश सिंह नेगी ने अपनी टीम और स्थानीय लोगों के सहयोग से बुधवार को उसे सिया के जंगल में उसे ढूंढ लिया और परिजनों को सौंप दिया।