आयुर्वेद विश्वविद्यालय के मुख्य फाइनेंस अफसर रहे अमित जैन को सस्पेंड कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जैन को निलंबित करने के निर्देश दिए, जिसके बाद वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.करीब एक हफ्ते पहले ही अमित जैन को आयुर्वेद विश्वविद्यालय के साथ नगर निगम से भी हटाने के आदेश हुए थे, और जैन को वित्त निदेशालय में अटैच किया गया था. फिर इसकी शिकायत आई थी कि वो अभी आयुर्वेद विश्वविद्यालय में बैक डेट पर साइन कर रहा है और इसी शिकायत के आधार पर अब उनको मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद निलंबित किया गया है.