Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 May 2023 11:35 am IST


रुड़की में एक मकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख


 गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग किस कारण से लगी है इसकी जानकारी अभी नहीं लग सकी है.गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में पुरानी तहसील चौकी के पास स्थित विश्वकर्मा चौक के पास एक मकान में भयंकर आग लग गई. जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था और आग की लपटें आसमान छू रही थी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाना शुरू किया. मकान स्वामी अर्जुन लाल द्वारा फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को बताया गया कि घर में दो गैस सिलेंडर भी रखे हुए हैं, जिनके फटने से बड़ा नुकसान हो सकता है.