अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने ट्विटर को लेकर अब एक नई और बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि, जल्द ही वो ट्विटर सीईओ पद से इस्तीफा दे देंगे।
मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि, जैसे ही उन्हें यह नौकरी करने वाला कोई बेवकूफ व्यक्ति मिल जाएगा, वैसे ही वह सीईओ के पद से इस्तीफा दे देंगे। जाहिर है, मस्क ने यह फैसला हाल ही में कराए गए एक ट्विटर पोल के बाद लिया है।
दरअसल, मस्क ने ट्विटर पोल कर लोगों से पूछा था कि, क्या उन्हें कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस पोल में 57.5 प्रतिशत लोगों ने मस्क के इस्तीफे के पक्ष में वोट किया है।