Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Mar 2023 4:29 pm IST


विकास कार्यों में लापरवाही अधिकारियों को पड़ी भारी, डीएम ने लगाई कड़ी फटकार


पौड़ी डीएम डॉ. आशीष चौहान ने नजूल भूमि प्रकरणों के साथ ही सौर संयंत्र के लंबित कई प्रकरणों को लेकर नगर निगम प्रशासन कोटद्वार को कड़ी फटकार लगाई है. इस प्रकरण में डीएम ने नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त कोटद्वार के कार्यों में प्रगति नहीं किये जाने तक वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं.डीएम डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में मोबाइल टावर के लिए भूमि हस्तांतरण, जेडएएलआर अधिनियम की धारा-154 के तहत भूमि क्रय से संबंधित विवरण, नजूल भूमि प्रकरण के साथ ही सौर संयंत्र के लंबित विभिन्न मामलों को लेकर राजस्व प्रशासन की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. डीएम ने विभिन्न मामलों में तहसीलों, नगर निगम कोटद्वार समेत नगर पालिकाओं के स्तर पर लंबित प्रकरणों पर जमकर फटकार लगाई. साथ ही डीएम ने इस मामलों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश भी दिये.