पंजाब चुनाव के लिए मतदान के बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की कार जब्त कर ली गई है. सूद को घर में रहने के निर्देश दिए गए हैं. सूद की बहन मालविका कांग्रेस के टिकट पर मोगा से चुनाव लड़ रही हैं. मोगा के पीआरओ प्रभदीप सिंह ने कहा, "सोनू सूद एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उनकी कार ज़ब्त की गई और उन्हें घर भेजा गया. अगर वो घर से बाहर निकलेंगे तो कार्रवाई की जाएगी."