Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Jun 2022 3:53 pm IST


पौड़ी परिसर से बीज बम अभियान का आगाज


पौड़ी: गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी से बीज बम अभियान का आगाज हो गया है। अभियान का शुभारंभ परिसर निदेशक प्रो. प्रभाकार बडोनी ने किया। अभियान के तहत पहाड़ के औषधीय पादपो के बीजों को बम बनाकर वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा जंगलों में फेंका जा रहा है। जिससे विलुप्ति की कगार पर खड़े इस औषधीय पादपों को संरक्षित किया जा सके। विभाग में सेवारत असिस्टेंट प्रोफेसर डा. सविता के इस प्रयास की परिसर निदेशक प्रो. बडोनी ने जमकर सराहना की है। अभियान ह‌रियाली पर्व तक निरंतर जारी रहेगा।प्रो. प्रभाकर बडोनी ने नागदेव के जंगल में बीज बम फेंककर अभियान का आगाज किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि परिसर का वनस्पति विज्ञान विभाग पहाड़ के औषधीय पादपो के संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा असिस्टेंट प्रोफेसर डा. सविता बिष्ट के मार्गदर्शन में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राएं इस अभियान में अहम योगदान दे रहे हैं। परिसर निदेशक प्रो. बडोनी ने कहा कि यह औषधीय पादपो का संरक्षण पृथ्वी व मानव जगत के लिए महत्वपूर्ण है।