Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Apr 2023 3:23 pm IST


कब जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट और चेक करने की प्रक्रिया


 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) जल्द ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट जारी करेगा। बताया जा रहा है कि कॉपियां जांचने का काम भी बीते 1 अप्रैल को पूरा हो चुका है। बाकी के प्रोसेस में जो समय लगेगा उसके मुताबिक अब कयास लगाया जा रहा है कि परीक्षा के नतीजे इसी महीने के आखिर तक जारी कर दिए जायेंगे। ऐसे  में वे छात्र जिन्होंने इस साल की उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं का एक्जाम दिया है वे अपना परीक्षा फल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस बारे में ताजा अपडेट जानने के लिए भी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है।
 बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इन वेबसाइट्स – upmsp.edu और upresults.nic.in. पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि इस साल भी भारी संख्या में छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी है। इस साल 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है।  अगर अलग-अलग की बात करें तो 10वीं में इस बार 31,16,487 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है  जबकि 12वीं की परीक्षा में  27,69,258 छात्र शामिल रहे।