Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 19 Jun 2023 12:30 pm IST


हल्द्वानी के स्कूलों और निजी संस्थानों को अवैध पार्किंग को लेकर चेतावनी


हल्द्वानी: शहर में जाम और यातायात की अव्यवस्था के लिए पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या बन रही है. शहर के कई स्कूल और निजी संस्थान ऐसे हैं, जिनके पास पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. ये स्कूल अपने वाहनों को सड़क पर पार्क करते हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन ने स्कूल संचालकों को कड़ी चेतावनी दी है.शहर के रामपुर रोड, नैनीताल रोड और कालाढूंगी रोड में आलम यह है कि स्कूलों की पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के चलते स्कूल खुलने और बंद होने के समय जाम की स्थिति बन जाती है. इससे नैनीताल को आने जाने वाले पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भारी दिक्कत होती है. इसके अलावा कई जगहों पर लोग सड़कों के किनारे अपनी गाड़ियों को पार्क कर रहे हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है.स्कूलों को ऐसे में अब जिला प्रशासन बिना पार्किंग वाले स्कूलों को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 30 जून तक अपने स्कूलों में पार्किंग की व्यवस्था कर लें नहीं तो उनके वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिला प्रशासन ने स्कूल एसोसिएशन के साथ बैठक कर कहा है कि अपने वाहनों के साथ-साथ अभिभावकों के वाहनों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था करें. नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.