Amazon Quiz के जरिए आप आज यानी 18 July 2022 को 1 हजार रुपये का बंपर इनाम जीत सकते हैं. ये क्विज जेनरल नॉलेज पर बेस्ड होता है. इसमें आपको बस पांच आसान सवालों के सही जवाब देने होते हैं. यानी आज आपको Amazon Quiz में हिस्सा लेना होगा.
आपको बता दें कि Amazon रोज यूजर्स को इनाम जीतने का मौका देता है. आज के Amazon Daily Quiz की शुरुआत हो गई है. ये Daily Quiz आज रात 12 बजे तक चलेगा. आप आज रात तक इस क्विज में हिस्सा ले सकते हैं.
हालांकि, विनर की घोषणा कल की जाएगी. Amazon क्विज के विनर को लकी ड्रॉ के जरिए सेलेक्ट किया जाता है. Amazon Quiz को केवल ऐप के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है. Amazon ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड होने के बाद आप फन सेक्शन में जाकर डेली क्विज खेल सकते हैं.