कोरोना की वैक्सीन आने के बाद सरकार द्वारा स्कूल खोलने के फैसले का पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विरोध किया है। उनका कहना कि कोरोना पर अभी तक पूरी तरीके से अंकुश नहीं लग सका है और ऐसे में स्कूल खोलना बच्चों की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ है और सरकार के इस फैसले का हम विरोध करते हैं। बता दें शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा शिक्षा विभाग की बैठक ली गई थी जिसमे कक्षा 6 से 11वी तक के बच्चों के 1 फरवरी से स्कूल खोलने को लेकर सहमति बनी थी। स्कूल खोलने का ये प्रस्ताव आगामी कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा।