Read in App


• Tue, 19 Jan 2021 11:44 pm IST


शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के फैसले के विरोध में पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन



कोरोना की वैक्सीन आने के बाद सरकार द्वारा स्कूल खोलने के फैसले का पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विरोध किया है। उनका कहना कि कोरोना पर अभी तक पूरी तरीके से अंकुश नहीं लग सका है और ऐसे में स्कूल खोलना बच्चों की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ है और सरकार के इस फैसले का हम विरोध करते हैं। बता दें शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा शिक्षा विभाग की बैठक ली गई थी जिसमे कक्षा 6 से 11वी तक के बच्चों के 1 फरवरी से स्कूल खोलने को लेकर सहमति बनी थी। स्कूल खोलने का ये  प्रस्ताव आगामी कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा।