Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Oct 2022 3:59 pm IST


देहरादून पुलिस लाइन में स्मृति रैतिक परेड का आयोजन, सुबोध उनियाल ने शहीदों को दी श्रद्धाजंलि


पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में स्मृति रैतिक परेड का आयोजन हुआ. रैतिक परेड के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और डीजीपी अशोक कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. रैतिक परेड में कैबिनेट मंत्री और डीजीपी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पिछले एक साल में देशभर में 264 पुलिसकर्मियों ने बलिदान दिया. जिसमे उत्तराखंड के 6 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया।  वहीं, इसी दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए पौष्टिक आहार भत्ता 200 रुपए और ट्रेनिंग सेंटर ट्रेनर को 15 प्रतिशत प्रोत्साहन भत्ता देने की घोषणा की। पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित रैतिक परेड में मंत्री और डीजीपी ने शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. कैबिनेट मंत्री ने कहा आज के दिन देशभर में जिन पुलिसकर्मियों की शहादत हुई है, उनको सम्मान देने के लिए पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है. स्मृति दिवस में पुलिस बलों और अर्धसैनिक बलों में पिछले 1 साल में 264 पुलिसकर्मियों की शहादत हुई हैं. जिसमें 6 पुलिसकर्मी उत्तराखंड के थे. आज के दिन उन वीरों के समर्पित है, जिन्होंने देश के प्रति अपना बलिदान दिया है. ऐसे बलिदानों को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि दी गई है और उनके परिजनों को भी सम्मान किया जा रहा है.