Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Feb 2023 8:30 am IST


उत्तराखंड में अगले एक हफ्ते तापमान बढ़ने की आशंका, लोगों को मिल सकती है ठंड से राहत


 प्रदेश में इन दिनों ठंड ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रखी है. वहीं उत्तराखंड में जनवरी महीने का आखिरी हफ्ता बारिश और बर्फबारी वाला रहा और इसी वजह से प्रदेश के तापमान में भी एका एक कमी भी देखी गई. लेकिन फरवरी का यह महीना प्रदेश में ठंड से कुछ राहत देने वाला रहेगा. महीने के पहले दो हफ्तों को ठंड से राहत वाला माना जा रहा है. उत्तराखंड के ऊंचे स्थानों पर जनवरी के आखिरी हफ्ते में भारी बर्फबारी देखने को मिली तो वहीं मैदानी जिलों में बारिश में ठंडी हवाओं को बढ़ा दिया. ऊंचे स्थानों पर तो बर्फबारी के कारण तापमान में कमी आई है साथ ही मैदानी जिलों में भी इसका सीधा असर रहा और शीतलहर ने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया. खास तौर पर सुबह और शाम के वक्त तापमान में काफी गिरावट देखी गई और न्यूनतम तापमान से आम लोगों की दिक्कतें भी बढ़ी. उधर अब आने वाले 1 हफ्ते में लोगों को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिल सकती है.