Read in App


• Mon, 6 Jan 2025 3:48 pm IST


जियो मैनेजर अपहरण कांड: अल्मोड़ा में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का घेराव , युवकों की गिरफ्तारी पर फूटा लोगों का गुस्सा


अल्मोड़ा : हाथरस से किए गए जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज के अपहरण के मामले में मुरादाबाद पुलिस की ओर से अल्मोड़ा के दो युवकों को गिरफ्तार करने के विरोध में सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दोनों बच्चे निर्दोष हैं, उन्हें झूठा फंसाया गया है जो वास्तविक अपराधी हैं पुलिस उन्हें बचा रही है और निर्दोष युवकों को फंसा रही है। अगर निष्पक्ष जांच कर दोनों बच्चों को इस मुकदमे से बाहर नहीं निकाला गया तो 28 जनवरी को पूरे अल्मोड़ा की सफाई व्यवस्था को ठप कर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। उन्होंने मुरादाबाद में भी धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे राज्य पर्यावरण मित्र आयोग के सदस्य एके सिकंदर पवार ने आरोप लगाया कि निर्दोष बच्चों का अनावश्यक उत्पीड़न किया जा रहा है।