Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Feb 2023 11:30 pm IST

मनोरंजन

'टाइगर 3' में सलमान के साथ नजर आएंगे 'पठान' इस शहर में होगी शूटिंग


शाहरुख़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' में सलमान खान के कैमियो रोल को फैंस ने खूब पसंद किया था। दो सुपरस्टार्स को फिल्म में एक साथ देख कर फैंस काफी खुश हो गए थे। शाहरुख़ की ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई और बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। वहीं अब खबर आ रही है कि शाहरुख खान सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' के लिए शूटिंग करेंगे।
दरअसल, आदित्य चोपड़ा वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म को बड़े स्तर पर लाना चाहते हैं। एक सूत्र के हवाले से बताया जा रहा है कि 'टाइगर 3' में 'पठान' की एंट्री को ध्यान से देखें, जो ब्लॉकबस्टर YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं। फैंस ऐसे ट्विस्ट और सरप्राइज की उम्मीद कर सकते हैं जो उन्हें मनोरंजन के अलग स्तर पर ले जाएगी। सूत्रों के मुताबिक 'शाहरुख खान 'टाइगर 3' के लिए अप्रैल के आखिर में शूटिंग करेंगे। बताया जा रहा है कि शूटिंग मुंबई में होने की उम्मीद है।