प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार को हो सकता है। फेरबदल की जोरदार चर्चा के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस मंत्रिमंडल में कई संभावित चेहरे हैं जिन्हें मोदी सरकार मंत्रिपरिषद का हिस्सा बनाए जाने की उम्मीद है। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य को इसमें सबसे अहम माना जा रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की। असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल पहले ही गुवाहाटी से दिल्ली आ चुके हैं। महाराष्ट्र से भाजपा नेता नारायण राणे के भी मंत्रिमंडल में शामिल होने का अनुमान है।