नियमों की अनदेखी कर जनपद में क्लीनिक चला रहे संचालकों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. आज किच्छा में एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान तीन क्लीनिक में अनियमितता मिलने पर सीज की कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मचा रहा.
नियमों की अनदेखी कर क्लीनिक स्टोर संचालित कर रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का चाबुक चला है. जिलाधिकारी के निर्देश पर आज एसडीएम किच्छा और सीएचसी अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की. टीम द्वारा शहर के क्लीनिक स्टोर का निरीक्षण किया गया. इस दौरान टीम को तीन क्लीनिक स्टोर में अनिमियतता मिली. जिस पर एसडीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने तीनों क्लीनिक स्टोर को सील कर दिया है.