Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Oct 2024 4:59 pm IST


जिस पुल ने पांच माह में होना था तैयार, उसमें लग गए तीन साल


उत्तरकाशी। ब्रिडकुल-पीएमजीएसवाई की ओर से भटवाड़ी विकासखंड के सबसे दूरस्थ पिलंग गांव को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क को जोड़ने वाले जिस पुल का निर्माण पांच माह में पूरा होना था। उसके निर्माण में करीब तीन वर्ष का समय लग गया है। वहीं, जिस गति से पुल को जोड़ने का काम चल रहा है, उससे इसमें अभी चार वर्ष से अधिक का समय लग सकता है। पिलंग गांव के ग्राम प्रधान अत्तर राणा, नागेंद्र सिंह, सुरेंद्र, पूरण सिंह, हरिओम आदि का कहना है कि आज भी उनको गांव पहुंचने के लिए करीब 15 से 18 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। करीब तीन वर्ष पूर्व जब मल्ला-सिल्ला से उनके गांव के लिए सड़क कटनी शुरू हुई, तब सड़क निर्माण की उम्मीद जगी थी। गांव के लिए करीब छह किमी सड़क की कटिंग तो पूर्ण हो गई है, लेकिन उनकी उम्मीदों को ब्रिडकुल संस्थान ने धूमिल कर दिया है। स्थिति यह है कि निर्माणाधीन सड़क को जोड़ने के लिए दो किमी पर पिलंगगाड़ पर 48 मीटर स्पान के पुल का निर्माण गत वर्ष 2022 में पांच माह में पूरा होना था, लेकिन तीन वर्ष में अब तक पिलर निर्माण ही हो पाया है। प्रधान अत्तर राणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात कर कहा कि ब्रिडकुल हर वर्ष कुछ न कुछ बहाना बनाकर कार्य को प्रभावित कर रहा है। वहीं, पीएमजीएसवाई भी सड़क को लेकर जब मन करे, तो तब कार्य करती है। ऐसे में दूरस्थ गांव की पीड़ा कौन समझेगा। इधर, ब्रिडकुल के क्षेत्रीय अभियंता आशीष चौधरी का कहना है कि पुल निर्माण में देरी हुई है। अभी सड़क बंद थी, उसके खुलते ही निर्माण सामग्री को पहुंचाकर ढाई माह से तीन माह में पुल निर्माण पूरा किया जाएगा। वहीं, पीएमजीएसवाई के ईई आशीष भट्ट का कहना है कि सड़क को खोल दिया गया है। सड़क निर्माण कार्य पर पुल के कारण देरी हो रही है।