पूरे देश में जांच एजेंसियों की छापेमारी जारी है। जहां एक तरफ एनआईए ने देश के अलग-अलग राज्यों के कुल 70 स्थानों पर छापेमारी की तो वहीं सीबीआई ने बी पंजाब में ढावा बोला।
सीबीआई ने पंजाब में राजपुरा, पटियाला, सरहिंद, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, सुनाम, मोगा, फिरोजपुर, लुधियाना और संगरूर सहित 30 से अधिक स्थानों पर दबिश दी। सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एफसीआई अधिकारियों, निजी चावल मिल मालिकों और अनाज व्यापारियों के परिसरों पर रेड की गई है।
बताते चलें कि, पूरा मामला एफसीआई को भारी रिश्वत के भुगतान के जुड़ा हुआ है। जिसमें रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है।