Read in App


• Mon, 20 Nov 2023 4:04 pm IST


भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर बड़ा हादसा होने से टला, वाहनों की टक्कर में बाल-बाल बचे लोग


गरमपानी (नैनीताल)। भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर दो वाहनों की टक्कर में पांच लोग बाल-बाल बचे। इसके चलते सड़क पर जाम लग गया और बाद में वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात सुचारु किया गया।जानकारी के अनुसार नावली के पास अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहा कैंटर और बागेश्वर जा रही कार की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि कार में सवार पांच लोग हादसे में बाल-बाल बच गए। घटना के बाद सड़क पर कुछ देर जाम लगा रहा। सूचना पर खैरना चौकी के कांस्टेबल प्रयाग जोशी और राजेंद्र सती मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात सुचारू किया।इधर भीमताल के सलड़ी में भी दो वाहनों की टक्कर हो गईं। गनीमत ये रही कि वाहनों में सवार लोगों को कोई चोट नहीं आई। लेकिन सड़क पर एक घंटे जाम लगने से यात्रियों और सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में वाहनों को सड़क किनारे गया गया और मार्ग पर आवाजाही शुरू हो पाई।